बचपन की वो यादे
कुछ खट्टी कुछ मीठी
वो एक रुपये का चटमोला
वो ऊच नीच का पापड़ा
कभी खिलोनो पर दिल आ जाना
तो कभी टॉफी के लिए रोना
माँ का वो रोज़ सुबह चिल्लाना
और हमारा पांच मिनट का वही बहाना
स्कूल जाते हुए टाइम-टेबल लगाना
फिर भी किताबे घर छोड़ चले आना
पेंसिल रोज़ खो कर स्कूल से आना
फिर घर आकर नयी कहानी सुनाना
छुटी के भी नए बहाने
कभी पेट दर्द तो कभी बुखार का आना
जैसे भी हो आपनी बात मनवाना
गलियों में वो शोर मचाना
खेल खेल में लड़ना मनाना
समय की फिक्र ना होना
जब खेल में मन लग जाना
क्या मजे के थे वो दिन
कुछ खट्टे कुछ मीठे वो दिन.....
कुछ खट्टी कुछ मीठी
वो एक रुपये का चटमोला
वो ऊच नीच का पापड़ा
कभी खिलोनो पर दिल आ जाना
तो कभी टॉफी के लिए रोना
माँ का वो रोज़ सुबह चिल्लाना
और हमारा पांच मिनट का वही बहाना
स्कूल जाते हुए टाइम-टेबल लगाना
फिर भी किताबे घर छोड़ चले आना
पेंसिल रोज़ खो कर स्कूल से आना
फिर घर आकर नयी कहानी सुनाना
छुटी के भी नए बहाने
कभी पेट दर्द तो कभी बुखार का आना
जैसे भी हो आपनी बात मनवाना
गलियों में वो शोर मचाना
खेल खेल में लड़ना मनाना
समय की फिक्र ना होना
जब खेल में मन लग जाना
क्या मजे के थे वो दिन
कुछ खट्टे कुछ मीठे वो दिन.....
"वो एक रुपये का चटमोला"
ReplyDelete:) thumbs up !!!
lovely poem
वो लाल जीभ करके ,अपने दोस्तों को दिखाना
ReplyDeleteकभी नकली दाँत लगाना ,वो दोस्तों के साथ साईकिल पर रेस लगाना
बहुत याद आता है वो बचपन और बहुत सारी चॉकलेट का खाना......
ha bhahut yaad ata hai wo bachpaan...but still i m a kid..ha ha :)
ReplyDeletegreat :) and how true
ReplyDeletemast hai yaar .. seriously
ReplyDeletesach roze school jane mea rona lakin phir bhi school jana,,sunday me fultu masti karna saktiman or cartoon dekhna.kise ke parwah na karna hamesa khush rehna,,,,,,i misss my childhood daysss,tanks madhuri to remmbring this days.....
ReplyDelete@ashish tujhe achi lagi hai toh baat toh hai..:)
ReplyDelete@ada :)
n school time par pahuchar kar punshiment se bach jane ki khushi mananaa ....kese the woh din.. alag hi tha woh zamanaa.....gud one madhuri...
ReplyDelete